मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एमडीएम कामधेनु बन कर रह गया है। नौनिहालों के निवाला घोटाला की जांच के बाद भी कार्रवाई नही होने से एचएम का मनोबल सातवे आसमान पर है। ताजा मामला मेहसी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर का है। जहाँ डीईओ के निर्देश पर जांच करने पहुंचे डीपीओ एमडीएम को शिक्षक ने बंधक बनाकर मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर मेहसी पुलिस पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद डीपीओ को छुड़ाकर थाने लायी। जिसके डीपीओ के आवेदन पर शिक्षक सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेहसी में विद्यालय जांच करने गए डीपीओ ( मध्याह्न भोजन) हेम चंद्र को मिर्जापुर गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक नौशाद अली द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुये बंधक बना लिया गया। सूचना पर पहुँची मेहसी पुलिस उक्त विद्यालय से डीपीओ को सकुशल थाना पर लाई। घटना मंगलवार के पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे की बतायी गयी है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में डीपीओ हेम चंद्र ने मेहसी थाना में आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मिर्जापुर मध्य विद्यालय का जांच करने गए थे। निरीक्षण के दौरान शिक्षक नौशाद अली आये तो हमने विद्यालय से गायब होने के सम्बंध में पूछा तो वे जाति सूचक गाली देते हुए कहे कि आप पूछने वाले कौन है। शिक्षक -छात्र की उपस्थिति पंजी मांगने पर नही दिए और मुझे बंधक बना लिया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मुझे बंधन मुक्त कराया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मेहसी के करीब पांच विद्यालय की जांच डीपीओ द्वारा किया जाना था। लेकिन इस से पूर्व मध्य विद्यालय घरियारी चक का निरीक्षण हुआ और दूसरे विद्यालय के जांच के दौरान घटना हो गयी। जिससे अन्य विद्यालय का जांच नही हो सका। इस संबंध में शिक्षक नौशाद अली ने बताया कि प्रधान शिक्षक हमेशा फरार रहते है और अधिकारी जांच करने आते है और प्रधाना अध्यापक पर कोई करवाई नही होती है। यही हमने पूछ दिया जिससे वे आक्रोशित हो गए और मुझ पर कार्रवाई कर खामोश करवा दिए है।