Home न्यूज मैट्रिक परीक्षा रिजल्टः रामगढ़वा का आयुष ने बिहार के टॉप 10 बच्चों...

मैट्रिक परीक्षा रिजल्टः रामगढ़वा का आयुष ने बिहार के टॉप 10 बच्चों में बनाया स्थान, परिजनों ने बांटी खुशी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। परीक्षा में जिले के आयुष कुमार ने टॉप टेन में स्थान बनाकर साबित कर दिया है कि सही दिशा में परिश्रम किया जाय तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं। मोतिहारी के जिला स्कूल के छात्र आयुष ने मैट्रिक के घोषित रिजल्ट में पूरे सूबे में टॉप टेन में स्थान बनाकर सफलता का परचम लहराया है। उन्हें 476 अंक व सूबे में 10 वां रैंक मिला है। वह रामगढ़वा प्रखंड के धनहर दिहुली गांव का रहने वाला है। उसने परीक्षा की तैयारी के लिए गणित व विज्ञान विषय का ट्यूशन किया था। बाकि विषयों की तैयारी सेल्फ स्टडी से की थी। सामन्यतया वह 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करता था। परीक्षा के पूर्व 12 से 13 घंटे तक प्रतिदिन पढ़ा करता था। बिहार बोर्ड की पुस्तकों से ही उसने तैयारी की। उसे बिहार बोर्ड में 26 मार्च को बुलाया गया था। आगे की प्लानिंग पर उसने बताया कि वह आगे इंटरमीडिएट बॉयोलॉजी से करेगा। वहीं भविष्य में वह नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहता है। वह अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक व माता-पिता की प्रेरणा को देता है। उसके पिता मनोज कुमार किसान हैं। वहीं मां चिंता देवी गृहीणी हैं। माता-पिता अभी गांव में हैं। वह अभी मोतिहारी के शांतिपूरी मोहल्ले में अपने दादा-दादी व भाई-बहन के साथ रह कर पढ़ाई कर रहा है। उसकी सफलता पर दादा होमगार्ड से रिटायर्ड रामलाल ठाकुर व दादी सीया देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि स्कूल के शिक्षक ने फोन कर उसके टॉप टेन में आने की जानकारी दी। जिसके बाद दादा-दादी ने पोते को गले लगा व मिठाई खिला जीवन में कामयाबी का आशीर्वाद दिया। दादा श्री ठाकुर का कहना था कि पोता की सफलता पर अपनी भावना को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। यह जीवन में इसी तरह कामयाबी हाहिल कर जिले व सूबे का नाम रौशन करे यही तमन्ना है। वहीं, दादी सीया देवी तो बार-बार पोते को गले लगा रही थीं। आयुष दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर है। बड़ी बहन प्रियांजली कुमारी एमएस कॉलेज के मनोविज्ञान में स्नातक प्रथम खंड की छात्रा है। भाई अंकित दूसरे कक्षा व बहन दीक्षा वर्ग 8 में पढ़ाई कर रही है।

 

Previous articleजियो मार्ट स्टॉफ की हत्या कर लूटकांड में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
Next articleनेपाल की नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसा बॉर्डर पार करने के चक्कर में था जावेद, एसएसबी ने दबोचा