मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मारवाड़ी युवा मंच व रक्तदान समूह मोतिहारी के तत्वावधान में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पे एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष विपुल जालान ने युवाओं से इस शिविर में आ आकर रक्तदान करने हेतु अपील करते हुए कहा के रक्तदान एक महान कार्य है और रक्तदाता ईश्वर का रूप होता है। रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित बनी रहती है और वजन भी कम होता है। रक्तदान करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की आंशका कम होती है।
हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन चार माह के अंतराल पे रक्तदान करना चाहिए।
ध्यान देने योग्य बात है ये शिविर सदर हॉस्पिटल में नए बने ब्लड बैंक में आयोजित किया जा रहा है।