मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 मार्च 2023 कर दी गई है। जिससे उम्मीदवारों को सीयूईटी (यूजी) आवेदन पत्र भरने के लिए 18 दिन और मिल जाएंगे।
जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा कर दिया है, वे भी अधिक विषयों ,विश्वविद्यालयों ,महाविद्यालयों को चुनने के लिए योग्य हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही 10 विषयों का चयन किया है, वे अपने पहले चुने गए विषयों को बदल सकते हैं या हटा सकते हैं। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (यूजी)-2023) के लिए पंजीकरण 9 फरवरी 2023 से लाइव है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आवेदकों को विभिन्न नए जोड़े गए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के पाठ्यक्रम चुनने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध हों, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी (यूजी) -2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बी.टेक संगणक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बीएजेएमसी, बी.कॉम (प्रतिष्ठा) विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश ले रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट व एनटीए की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।