मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस क्रम में सांसद राधा मोहन सिंह एवं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा मोतिहारी स्थित गांधी संग्रहालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिले के गणमान्य एवं संग्रहालय के कर्मीगण उपस्थित थे।
इधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा समाहरणालय परिसर में बापू को नमन कर श्रद्धांजलि ज्ञापित किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में अनुमंडल कार्यालय अरेराज में दो मिनट का मौन धारण किया गया।