मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया में मंगलवार को होने वाले मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने की। वे रविवार को कार्यक्रम स्थल पश्चिमी सुन्दरापुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचे, जहाँ कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। वहीं इस तैयारी की बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एमडी ने मुख्यमंत्री के आगमन, निरीक्षण, उद्घाटन से लेकर प्रस्थान तक के सभी कार्यक्रम एवं समय सम्बंधित जानकारी ली, मुख्यमंत्री मुख्यरूप से विद्यालय भवन का उद्घाटन, परिसर में स्थित खेल मैदान का उद्घाटन, अमृत सरोवर का निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित जानकारी लेंगे, जिसके बाद पुनः जिला के दूसरे कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान कर जाएंगे। एमडी के निरीक्षण के समय डीडीसी शम्भू शरण पांडेय, एसडीएम शिवानी शुभम, डीईओ संजीव कुमार, डीएसपी चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्र, इंस्पेक्टर मुनीर आलम, बीईओ विनय कुमार तिवारी, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।