मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवक
पहाड़पुर थाना में पदस्थापित एक महिला दरोगा के रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में दिख रही ये महिला पुलिसकर्मी अपने काम की वजह से नहीं बल्कि ऑन ड्यूटी रील्स बनाने के कारण सुर्खियों में हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने महिला दरोगा को निलंबित कर दिया है। बता दें कि मोतिहारी एसपी पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करते हैं। पूर्वी चंपारण जिले की तो आए दिन यहां अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफ हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला पुलिसकर्मी के रील्स खूब वायरल हो रहे हैं।
तस्वीरों में दिख रही ये महिला पुलिसकर्मी अपने काम की वजह से नहीं बल्कि ऑन ड्यूटी रील्स बनाने के कारण सुर्खियों में हैं। महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं। चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए निकलें…या फिर बैंक के इंस्पेक्शन में…मैडम को रील्स बनाना बेहद पसंद है। हद तो ये है कि ये महिला दारोगा पुलिस की वर्दी में वो भी सरकारी गाड़ी में बेरोकटोक रील्स बनाने में बिजी रहती हैं।