मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 900 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
कुंदन कुमार, पिता-संजय प्रसाद
दीपलाल कुमार, पिता – गंजेन्दर पासवान
(दोनों निवासी- बंजरिया, जिला पूर्वी चंपारण, मोतिहारी)
पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।























































