Home न्यूज मोतिहारी में स्प्रिट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट सहित...

मोतिहारी में स्प्रिट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट सहित ट्रक जब्त, 3 धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निर्देशन में गठित एस०आई०टी० द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए छापमारी कर भिमंडी महाराष्ट्र से आ रहे हरैया थानान्तर्गत सुगम परिवहन प्राईवेट लिमिटेड से 20 गैलन में भरा हुआ कुल-1000 लीटर स्प्रीट सहित ट्रक जब्त की। साथ-साथ ऑपरेशन मैनेजर वर्तमान कैशियर एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक मुंबई के एक केमिकल कंपनी युनिमेक्स केमिकाल्स भिमंडी से मेटल पॉलिस की आड़ में स्प्रिंट ले कर आ रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० में शामिल जिला आसूचना इकाई द्वारा फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है। केमिकल ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्प्रिट की तस्करी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में हरैया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

स्प्रिट कारोबारियों के विरूद्ध मोतिहारी पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। वहीँ उक्त छापेमारी में गिरफ्तारी व्यक्तियों में जितेन्द्र कुमार सिंह, पे० सकलनारायण सिंह, थाना-कछवा, जिला-मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश),भूप सिंह, पे०-स्व० पूर्णमल सिंह, थाना सदर, जिला-हिसार (हरियाणा), मे० मुस्तफा, थाना-मनाढेर, जिला-मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) हुई है साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1000 लीटर स्प्रिट भी बरामद की है। पुलिस छापामारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,राजीव नन्दन सिन्हा, थानाध्यक्ष, रक्सौल थाना,अभिषेक आनंद-थानाध्यक्ष, अपकारी थाना,अंजन कुमार, थानाध्यक्ष, हरैया थाना,प्रिती कुमारी, भुवन रंजन, अपकारी थाना,लालू कुमार, आबकारी थाना,उत्तम कुमार, रवि कुमार, रक्सौल थाना, प्रकाश कुमार, के आलावा सशस्त्र बल, रक्सौल एवं हरैया थाना शामिल रहे।

Previous articleड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, एसपी ने की यह अपील
Next articleपुलिस दबिश के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश ने किया कोर्ट में सरेंडर