मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महिला संवाद अब महिलाओं के लिए सरकार से संवाद का बेहतरीन जरिया बन गया है। यही वजह है कि महिलाएं काफी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम के 45 वें दिन जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 56 स्थानों पर महिला संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने अपनी बातों को भी प्रमुखता से रखा। बता दें कि महिला संवाद का कार्यक्रम जिले में 18 अप्रैल 2025 से हो रहा है । इसके लिए जिले में 28 संवाद रथ हैं । ये सभी संवाद रथ द्वारा प्रतिदिन जिले के सभी 27 प्रखंडों में से 25 प्रखंडों के 56 ग्राम संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित स्थानों पर दो पालियों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिले के दो प्रखंड फेनहारा और पिपरा कोठी में महिला संवाद संपन्न हो चूका है अब तक कुल 2492 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें करीब 4 लाख 90 हजार से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया है।
महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओँ की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की कोशिशकी जा रही है। ताकि योजनाओं का लाभ अधिक दृ से – अधिक ग्रामीण उठा पाएं । इसके लिए महिला संवाद के दौरान संवाद रथ में लगे डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से तीन लघु फिल्म दिखाए जाते हैं। जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण के ऊपर, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जीविका की सफलता की कहानियों का प्रदर्शन एवं तीसरा वीडियो माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में बिहार की विकास यात्रा से संबंधित जानकारी दी जाती है ।
इसके अलावा वहां सरकारी योजनाओं की जानकारियों से युक्त लीफलेट भी बांटे जाते हैं। जिसका व्यापक असर देखा जा रहा है। लोग सरकारी योजनाओं को समझ रहे हैं। खासकर महिलाओं में जागरुकता आ रही है। उन्हें यह समझ में आ रहा है कि कौन सी योजना उनके लिए है। उसका लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है। महिला संवाद के दौरान महिलाएं अपनी आकांक्षाएं भी रखती हैं। जिसे अंकित किया जा रहा है। साथ ही इसकी प्रविष्टि मोबाइल एप में भी की जा रही है। जिसका निस्तारण सक्षम पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसे एक बेहतर स्वरूप देकर इसपर काम किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर हो रहे महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलायें अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने से काफी खुश है और संवाद स्थल पर लगे सेल्फी पॉइंट में अपनी सेल्फी लेकर काफी उत्साहित भी हो रहीं हैं ।