मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) की अध्यक्षता में अनुमंडल सभा कक्ष में नाग पंचमी के अवसर पर मनाए जाने वाले महावीरी झंडा पर्व-2025 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडल शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में अनुमंडल अंतर्गत संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने, निर्धारित रूट में शांतिपूर्ण जुलूस निकालने, बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकलने, वॉलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करने, अफवाहों से बचने, किसी प्रकार की विधि व्यवस्था संबंधी सूचना मिलने पर प्रशासन को ससमय सूचित करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। नगर परिषद ढाका अंतर्गत सभी रूटों की अच्छी तरह साफ सफाई करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, पानी टैंकर की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद ढाका को निर्देशित किया गया। साथ ही लोगों से अमन व शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।