मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में गंभीर कांडों में फरार आरोपियों के विरूद्ध गुरुवार को चलाये गये कुर्की महाअभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लक्ष्य से 50 फीसदी अधिक कुर्की का निष्पादन किया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी थानाध्यक्षो को 100 कुर्की के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि मोतिहारी पुलिस द्वारा 149 कुर्की का निष्पादन हुआ. एसपी ने बताया कि 37 आरोपियों के घर की कुर्की की गयी. उनका चल-अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया. वहीं कुर्की की डर से 40 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया.
कुर्की महाअभियान के तीसरे फेज में सरेंडर करने वालों की संख्या बढ़ी है. वहीँ उन्होंने कहा कि मोतिहारी पुलिस भी यही चाहती है कि किसी का घर नहीं टुटे. कानून का भय और सम्मान दोनों हो. कहा कि तीसरे फेज में हत्या, लूट, शराब तस्करी के अलावा हर्ष फायरिंग, फेक करेंसी व भू-माफिया पर पुलिस का हथौड़ा चला है. 37 के घर की कुर्की व 40 के सरेंडर करने के अलावा सात लोगों की गिरफ्तारी, 32 लोगों ने रिकॉल व जमानत का कागजात दिखाया, 10 नो एसेट व 23 मृत पाये गये. वहीँ इन आठ थानों में सर्वाधिक कुर्की हुई है. कोटवा, ढाका, चिरैया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, केसरिया, फेनहारा व बंजरिया थाने ने सर्वाधिक कुर्की का निष्पादन किया है. वहीं गंभीर कांडों में कुर्की करने वाले तीन थानाध्यक्षों को भी प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.उक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।