Home न्यूज लोस चुनावः एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किस पार्टी के...

लोस चुनावः एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किस पार्टी के खाते में गयी कौन सी सीट? जानिए कौन पार्टी कहां से लड़ेगी चुनाव

पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार एनडीए के अंदर सीटों का बंटवारा हो गया है. एनडीए नेताओं ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी दफ्तर में प्रेस कान्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी गयी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया कि बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को एलजेपी (आरवी) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ( हम ) को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( आरएलएम ) को 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं विनोद तावड़े ने बताया कि एनडीए के अंदर तय हुए फॉर्मूले के अनुसार पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर ,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र आरा ,बक्सर और सासाराम सीट से बीजेपी चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू के खाते में वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, कटिहार, बांका, नालंदा, शिवहर, किशनगंज, मधेपुरा, सीटें जेडीयू के खाते में गयी हैं. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को गया सीट मिली है जबकि उपेंद्र कुशवाहा कारकाट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि चिराग पासवान को हाजीपुर, वैशाली, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर सीट मिली है.

Previous articleलोकसभा चुनाव के आलोक में डीएम ने जारी किये ये आदेश, किया उल्लंघन तो कडी कार्रवाई
Next articleराज्य स्वास्थ्य समिति ने आयोजित किया एक दिनी उन्मुखीकरण कार्यक्रम