Home न्यूज मीट-भूंजा दुकान से शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

मीट-भूंजा दुकान से शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज अनुमंडल के उत्पाद निरीक्षक अरविन्द कुमार के निर्देश पर
पहाड़पुर पुराना हॉस्पिटल के वॉड्री के पास मे एक मिट भुजा दुकान में छापेमारी कर 22 पीस, 8 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर जो मीट-भूंजा की आड़ में अंग्रेजी शराब बेचा करता था।

गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राधा कुमारी व एएसआई अजित कुमार सिंह की छापेमारी मे शराब सहित शराब धंधेबाज पकड़ा गया । पकडा गया शराब तस्कर पहाड़पुर निवासी शिवचंद्र पासवान का पुत्र बिन्देश्वर पासवान बताया जा रहा है। पकड़े गए उक्त कारोबारी के ऊपर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है ।

Previous articleपेड़ लगाएं, जीवन बचाएं के नारे के साथ सेंट्रल बैंक के स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम
Next articleहरसिद्धि बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन चार दिन से दे रहा था चेतावनी