Home न्यूज हैप्पी स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के बीच लायंस क्लब ने बांटे...

हैप्पी स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के बीच लायंस क्लब ने बांटे 50 कंबल

मोतीहारी । यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ख्वाब फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए हैप्पी स्कूल, लखौरा में लायंस क्लब, मोतिहारी द्वारा उनी कंबल और मकर सक्रांति हेतु लाई वितरित की गई।
वैसे बच्चे और उनके अभिभावक को कंबल दिया गया जो लाचार है लेकिन उनके बच्चे पढ़ाई में हमेशा आगे रह रहे है। यह प्रयास इसलिए किया जाता है ताकि अभिभावक और बच्चों के मन में प्रेरणा जागृत हो।

 

पढ़ाई के प्रति रुचि जगे।साफ-सुथरा के प्रति जागरूक हो सके। ख्वाब फाउंडेशन प्रखंड के अन्य दलित बस्ती में शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा हेतु बच्चों और उनके अभिभावक को जागरूक कर रही है।
प्रयास है कि मोतीहारी प्रखंड की हर मुसहर बस्ती/दलित बस्ती में हैप्पी स्कूल का संचालन हो और हर संभव प्रयास कर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित कर सके।
ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने कहां कि अगर अभी भी हमसब आगे नही आए और समाज का बच्चा अशिक्षित रह गया ,आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी। समाज के सफल और सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दें ताकि हर एक बच्चा शिक्षित हो सके।वही लाइंस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार ने ख्वाब फाउंडेशन के कदम को सराहा और लायंस क्लब के तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिए। कुल 50 परिवार के बच्चे और अभिभावक को कंबल दिया गया ।
मौके पर ख्वाब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा , ऑफिशियल राकेश कुमार ,विवेक कुमार , पप्पू कुमार, लायन रवि जायसवाल , लायन अरुण श्रीवास्तव , लायन मुस्तफा अंसारी
और लायंस क्लब के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सांसद संतोख चौधरी को अचानक आया हार्ट अटैक, निधन पर शोक
Next articleमुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण का 50 वा आयोजन, सेवा का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वस्त्र, टोपी का वितरण