Home न्यूज जेईई मेन के परिणाम में लेवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया...

जेईई मेन के परिणाम में लेवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

चकिया। लालबाबू
जेईई मेन की परीक्षा में लेवाना पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने अपने कामयाबी का परचम लहराया है।
आधा दर्जन बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त कर परिवार समेत विधालय का नाम रोशन किया है। सफल सभी बच्चों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।कामयाबी हासिल करने वालों में निहाल कुमार, मृत्युंजय कुमार, ज्ञान कश्यप,कृषभ गुप्ता तथा आरूषि व गौतम, प्रियांशु राज शामिल हैं। इस बाबत विधालय के निदेशक इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि विधालय में योग्य शिक्षक व अनुशासन के अलावा बड़े शहरों जैसा आधुनिक शिक्षा प्रणाली से लैस किया गया है ताकि शहर समेत अगल बगल गांव के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके।विगत वर्ष भी जेईई मेन की परिणाम में यहां के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था ।सफल सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि कामना की। बेहतर आय परिणाम से परिवार सहित विधालय में हर्ष का माहौल है। वहीं बधाई देने वालों में सह निदेशक संतोष कुमार प्राचार्य नीरज गुप्ता के अलावा अन्य शिक्षक तथा विधालय कर्मी एवं गणमान्य व अभिभावक आदि शामिल हैं।

Previous article87 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती पर 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ
Next articleसुगौली में भाजपा ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, लिया यह संकल्प