Home न्यूज मोतिहारी में अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के आखिरी जुम्मे...

मोतिहारी में अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज, डीएम ने लिया जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रमजान के आखिरी जुम्मा यानि अलविदा जुम्मा की नमाज आज पूरे जिले मे मुस्लिम भाइयों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की। इस अवसर पर जिले भर के तमाम मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ देखने को मिली और पूरे उत्साह अकीदत के साथ रोजेदारों ने नमाज अदा की । वहीं इस अवसर पर जामा मस्जिद मोतिहारी और मेन रोड में काफी तादादा मे मुस्लिम भाइयों ने अलविदा की नमाज़ अदा की। मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे । इस दौरान बड़ी मस्जिद के पास गाजा गद्दी चौक और गांधी चौक के पास बैरिकेटिंग कर और भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
अलविदा जुम्मा की नमाज के दौरान ज़िलाधिकारी सौरव जोरवाल ने खुद विधि व्यवस्था का जायजा लिया और नमाजियों से मिलने जामा मस्जिद पहुंचे । मस्जिद पहुंचने पर डीएम का अंजुमन इस्लामिया कमिटी मोतिहारी के सदस्यों एवं मुस्लिम भाइयों ने जोरदार स्वागत किया । मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सचिव प्रोफेसर अनवारूल हक़ वार्ड पार्षद मोहम्मद कलाम आदि मुस्लिम भाइयों ने जिलाधिकारी को टोपी पहनाकर और गमछी ओढाकर स्वागत किया । इस दौरान जिलाधिकारी मस्जिद के सेहन तक गए और नमाजियों से बातें की ।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डीएम ने कहा कि उन्हें यह देख कर बहुत खुशी होती है कि यहां के लोग एक दूसरे के पर्व त्योहार में बढ़ चढ कर हिस्सा लेते हैं और खुशियाँ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग ऐसे हीं शांति के साथ पर्व मनाएं यही हमारा संदेश है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारीः डीएम के जनता दरबार में 56 फरियादियों ने डाली अर्जी, दिये गये ये निर्देश
Next articleमिथिला हाट की तर्ज पर बनाया जाय चंपारण हाट, ग्रामीण विकास मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिये ये निर्देश