मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर आगामी 21 फरवरी 2025 को भागलपुर में अंग जन गण, अंग मदद फाऊंडेशन और अंगिका सभा फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के चर्चित अन्तर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसकी पुष्टि करते हुए अंग जन गण के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर मंडल और बिहार प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि वरिष्ठ समाज हितैषी डॉ रतन कुमार मंडल की अध्यक्षता में होने वाले इस समागम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली हस्तियों को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें बिहार के चंपारण जिले के मूल निवासी अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम शामिल है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कला के क्षेत्र में सैकड़ों से अधिक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित होकर देश और राज्य को गौरवान्वित किया है। इसकी कला समाज को हमेशा सकारात्मक संदेश देती हैं। मौके पर उपस्थित देश के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी प्रसून लतांत समेत चंपारण के दर्जनों शिक्षाकर्मियों व प्रबुद्ध लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को बधाई दी।