Home न्यूज फिर एक्शन में केके पाठक, 10 मार्च को पहुंचेंगे बेतिया, यूपी की...

फिर एक्शन में केके पाठक, 10 मार्च को पहुंचेंगे बेतिया, यूपी की एजेंसी ब्लैकलिस्टेड, बेतियाराज की जमीन पर होगा यह काम

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया राज के अभिलेखों के डिजिटलीकरण का काम ठप हो गया है। स्कैनिंग एजेंसी ने काम रोक दिया है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक 10 मार्च को बेतिया आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले अधिकारियों में खलबली मची है। बेतिया राज की जमीन पर टाउनशिप बनाने की योजना है। इसलिए केके पाठक के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बेतिया राज के लैंड रिकॉर्ड को डिजिटल करने का काम अचानक रुक गया है। कागजात स्कैन करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले तक राज कार्यालय में चहल-पहल थी, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा है। कोई भी इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, काम की धीमी गति के कारण स्कैनिंग एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अब यह काम किसी नई एजेंसी को दिया जा सकता है। पहले उत्तर प्रदेश की एक एजेंसी को स्कैनिंग का काम दिया गया था। उन्हें रोजाना लगभग 50,000 पन्नों को स्कैन करना था। लेकिन काम बहुत धीमी गति से चल रहा था। इसलिए एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। अब नई एजेंसी की तलाश की जा रही है।

केके पाठक के आने से पहले बेतिया राज में तैयारियां जोरों पर हैं। राज के सभी दस्तावेजों को अपडेट किया जा रहा है। शुक्रवार को राज व्यवस्थापक अनिल कुमार सिन्हा ने घंटों तक फाइलों की जांच की। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बेतिया राज की जमीन पर टाउनशिप बनाने की योजना है। राज की ऐतिहासिक धरोहरों को भी संरक्षित किया जाएगा। केके पाठक का बेतिया दौरा इसी से जुड़ा है। उनके आने के बाद इस काम में तेजी आने की उम्मीद है।

Previous articleजिस नेता के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला उसी ने लूट ली अस्मत, वीडियो बना किया यह काम
Next articleमोतिहारीः बीईओ शराब के नशे में शिक्षिका से कर रहा था अभद्र व्यवहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार