मोतिहारीं यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना के आमोदेई के एक व्यक्ति को रुपयों के लेनदेन के आरोप में कुछ लोगों ने पटना से उठाकर बनाया बंधक। एसपी के संज्ञान पर रामगढ़वा थाना ने रक्सौल से उसे बरामद किया। थाने में घण्टों से हो रही पंचायती, पैठ बनाने वाले लोगों का लगा जमावड़ा। अपहृत व्यक्ति का नाम मुन्ना कुमार मिश्रा बताया जाता है। महंगे ब्याज दर के लालच में इन लोगो ने मिश्रा को पैसे दिये थे, समय पर नहीं लौटाने पर उसे कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था।