Home न्यूज अंतर्राष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में ख्वाब फाउंडेशन के प्रतिनिधि लेंगे भाग, इनका...

अंतर्राष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में ख्वाब फाउंडेशन के प्रतिनिधि लेंगे भाग, इनका हुआ चयन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ख्वाब फाउंडेशन शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में दशकों से कार्य कर रही है। ख्वाब फाउंडेशन के सदस्य कई बार अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपने चंपारण का नाम रौशन किया है। एक बार पुनः ख्वाब फाउंडेशन के अध्यक्ष व् महासचिव अमित कुशवाहा और कादिर जिल्लानी का चयन 3 दिवसीय (15 मार्च से 17 मार्च) अंतर्राष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन,एलेनाबाद हरियाणा में हुआ है। सम्मेलन का आयोजन दिव्य युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसके संस्थापक सुभाष चौहान है। संस्था के तरफ से दोनों सदस्य को ईमेल के माध्यम से आमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में 10 देशों के युवा भाग ले रहे है जो संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करेंगे ।कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के साथ जर्जिया,मलेशिया ,बांग्लादेश, श्रीलंका,नेपाल,लाइबेरिया, सूडान,नामीबिया जैसे देश के युवा शामिल हो रहे है। यह सम्मेलन लगातार 3 वर्षों से आयोजित किए जा रहे है। बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जाता है। बताते चले कि अमित कुशवाहा लगातार ख्वाब फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा ,स्वास्थ्य और युवा सशक्तिकरण पर कार्य कर रहे है। कादिर जिल्लानी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु जागरूकता का कार्य करते रहे। इनके चयन से ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने खुशियां व्यक्त किए और कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि युवाओं को ग्लोबल पटल पर मौका मिल रहा है। वही जिला अध्यक्ष नीतीश आनंद ,विनय कुमार,आनंद कुमार, श्वेता कुमारी ,शालू कुमारी,प्रियंका कुमारी ,असफाक आलम, देवेंद्र कुशवाहा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किए है।

Previous articleसभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की करें व्यवस्था, बैठक में डीएम ने दिये ये निर्देश
Next articleनीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, कृष्णंदन समेत 21 मंत्रियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ