मोतिहारी। एसके पांडेय
केसरिया प्रखंड क्षेत्र में उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा केशरनाथ महादेव के समीप प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजन के लेकर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा के आवास पर सभी सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई ।
इस बैठक में 18 फरवरी के रोज जागरण कार्यक्रम को लेकर सुप्रसिद्ध कलाकार भजन गायिका पूनम शर्मा, गायक नागेंद्र उजाला, गायक विनोद बेदर्दी के साथ कार्यक्रम रखा गया है । विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी की आवश्यकता उस दिन होगी उन सभी को केसरिया महाशिवरात्रि के झांकी में निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी पुलिस बल तैनात रहेंगे। महाशिवरात्रि को लेकर लगभग सभी कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है ।बनारस से कलाकार शिव पार्वती का झांकी निकालने के लिए अपनी अपनी प्रस्तुति दिखाएंगे, जिसमें रथ, बैंड बाजा, हाथी, घोड़े, ऊंट इन सभी का व्यवस्था की गई है। इस मौके पर महाशिवरात्रि आयोजन समिति के अध्यक्ष अवनीश कुमार पाठक, उपाध्यक्ष सोनू कुमार सिंह, अमित पांडेय, मनीष कुमार, शुभम कुमार, गिरि जी, गुलटेन कुशवाहा, बड़ा बाबू पाठक, भूषण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।