मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में केसरिया महोत्सव 2026 के भव्य आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव,जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता,जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवानी शुभम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया,भूमि सुधार उपसमाहर्ता चकिया, नजारत उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं केसरिया महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से केसरिया महोत्सव के आयोजन की तिथि को लेकर विमर्श किया गया एवं अगामी मार्च माह के तीसरे सप्ताह में महोत्सव के आयोजन की तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव भव्य रूप में मनाया जाए, इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां प्रारंभ कर दी जाए। जिलाधिकारी द्वारा केसरिया महोत्सव के लिए स्थल का चयन का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी चकिया को दिया गया।
महोत्सव के लिए कलाकार चयन के बिंदु पर विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि निविदा के माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट का चयन कर उनके माध्यम से चयनित कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी इस अवसर पर उनके कला प्रदर्शन का मौका प्रदान किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव के विविध आयामों को लेकर अलग-अलग समिति गठित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से महोत्सव के लिए आमंत्रण, कलाकारों के चयन, विधि व्यवस्था, स्वच्छता, प्रचार प्रसार, उद्घाटन एवं स्वागत, कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आयोजन, स्टॉल एवं प्रदर्शनी आयोजन,विधि व्यवस्था एवं नियंत्रण कक्ष,स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल एवं स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, अवसान,कलाकारों के साथ संपर्क एवं समन्वय समिति के गठन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन पदाधिकारी को जो दायित्व दिया जाए उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करेंग,े ताकि केसरिया महोत्सव को उसके ख्याति का अनुरूप महत्तम ऊंचाई प्रदान किया जा सके।






























































