Home न्यूज कलवार सेवा ट्रस्ट ने रामपुर भतनहिया मे लगाया मुफ्त मेडिकल कैप

कलवार सेवा ट्रस्ट ने रामपुर भतनहिया मे लगाया मुफ्त मेडिकल कैप

मोतिहारी। अशोक वर्मा
कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा रामपुर भटनाहिया में सच्चिदानन्द पैक्स अध्यक्ष के घर पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष जगत नारायण प्रसाद , जितेंद्र जयसवाल , जिला पार्षद हीरामणि एवं ने सभी डॉक्टरो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिविर मे लगभग 200 मरीजों का जांच हुआ एवं दवा वितरण हुआ । श्री राधेश्याम प्रसाद एवं अन्य सदस्यों ने सभी मेहमानों को अंग वस्त्र और माला पहना कर सम्मानित किया। उपस्थित फिजिशियन डॉ एस के गुप्त , फिजिशियन डॉ शुशील कुमार, हृदय रोग, चीनी डॉ प्रताप कुमार, नेत्र डॉ कमलेश कुमार, डॉ दिनेश कुमार दंत , अमित राज हीमोग्लोबिन, राजकुमार शुगर, उज्ज्वल कुमार शुगर, आदित्य सिंह ने आयोजक के कार्य की सराहना की।
कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट के सदस्य दिलीप कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, राजू कुमार, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, बृज किशोर प्रसाद , पिंटू कुमार, आदि के पूरे सहयोग के लिए संस्था के महा सचिव उमेश प्रसाद साह ने सबको धन्यवाद दिया।

Previous articleपुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति पर 15 हजार इनाम की घोषणा
Next articleकांग्रेस ने अडानी के खिलाफ निकाली पदयात्रा, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी