मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी रूपडीह स्थित बेथल स्कूल के खेल परिसर में विभिन्न समूहों के बीच कबड्डी और खोखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अमन कुमार सिंह व प्राचार्य विश्वजीत राय ने किया। विद्यालय की अनुशासन प्रभारी सोनी सिन्हा, कला शिक्षक रजनीकांत, बीके पांडेय व विद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाई।
कबड्डी सीनियर समूह में कलाम हाउस अव्वल रही। जूनियर टीम में रमण हाउस वहीं खो-खो में चावला हाउस अव्वल रही। विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि खेल-कूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अतिआवश्यक है।