Home न्यूज नीतीश कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया...

नीतीश कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा, गरमाया सियासी पारा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नीतीश कुमार कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री थे।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्होंने अपना इस्तीफा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को सौंप दिया है। बता दें कि आज सुबह ही जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष सुमन के साथ नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री विजय चौधरी से मिलने के लिए उनके आवास पर गए थे। जहां से वापस लौटने के बाद मांझी ने कहा था वह अपनी परेशानी बताने गए थे।

इससे पहले बीते सोमवार को मांझी ने यह कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से अपने कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए वह सब कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद से ही इस बात के कयास लगने शुरू हो गए थे कि मांझी और नीतीश कुमार के बीच का रिश्ता अब वैसा नहीं रहा, जो पहले था। आज संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद से अब यह तय हो गया है कि मांझी और नीतीश कुमार की राहें लगभग अलग हो गए हैं।

Previous articleऑपरेशन मुस्कान के तहत 56 खोए हुए मोबाइल और 10 बाइक बरामद कर पुलिस ने उसके असली हकदारों को सौंपा
Next articleउत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके, यहां था भूकंप का केन्द्र