मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के नकछेद टोला निवासी महेश कुमार अग्रवाल से साइबर ठगों ने बिजली बिल भुगतान का बहाना बनाकर 2.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित द्वारा साइबर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, महेश के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताकर बकाया बिल जमा करने की बात कही।
इसके बाद ठग ने महेश को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक पर क्लिक कर भुगतान कर दें। जैसे ही महेश ने लिंक खोला, उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से पांच बार में कुल 2.60 लाख रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि जांच में झारखंड के साइबर गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। मामले की छानबीन के लिए पुलिस टीम झारखंड भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।




















































