Home न्यूज जीविका दीदी करे पुकार-मतदान करना हमारा अधिकार, वोटिंग के लिए घर-घर दे...

जीविका दीदी करे पुकार-मतदान करना हमारा अधिकार, वोटिंग के लिए घर-घर दे रहीं दस्तक

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटर्क
लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा होने के साथ ही जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान को और भी तीव्र कर दिया गया है।
स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल संघ की नियमित बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में दीदी और उनके परिवार के वयस्क सदस्यों को अनिवार्य रूप से मतदान करने पर चर्चा कर उसके क्रियान्वयन की योजना बनाई जा रही है।
साथ ही साथ सभी जीविका दीदी ग्राम संगठन में सामूहिक रूप से शपथ भी ले रही हैं। ग्राम संगठन के पोषक क्षेत्र में रैली का आयोजन कर गाँव के लोगों से संवाद स्थापित कर वातारण निर्माण कर रही हैं।
ऐसे ही एक आयोजन में मधुबनी प्रखंड के कठार पंचायत के धवाहिया गाँव में धनलक्ष्मी ग्राम संगठन की बैठक सीमा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीमा देवी ने उपस्थित दीदियों को अनिवार्य रूप से परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान करने की अपील की। साथ ही साथ जीविका दीदियों ने ष्जीविका दीदी करे पुकार मतदान करना हमारा अधिकारष् जैसे नारे लगा कर लोगों को मतों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक नीतेश कुमार ने जानकारी दी कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जागरुकता अभियान कार्यक्रम को तेज़ कर दिया गया है। जीविका दीदी रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन के अतिरिक्त अब घर-घर दस्तक देकर भी मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं।

Previous articleस्वच्छ, निष्पक्ष,पारदर्शी एवम भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, डीएम ने दिए ये निर्देश
Next articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, 43 किलो गांजा संग तस्कर धराया