Home न्यूज जदयू जिला सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की...

जदयू जिला सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील

मोतिहारी। अशोक वर्मा
आगामी 7 दिसम्बर 2024 को होने वाले पूर्वी चंपारण जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला अतिथि गृह में एक बैठक जिलाध्यक्ष मंजू देवी के अध्यक्षता में हुई।.बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी राणा रणधीर सिंह,कार्यक्रम संयोजक विद्या नंद विकल,जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक मीना द्विवेदी, रजिया खातून, शिवजी राय,पूर्व डस्ब् सतीश कुमार, प्रदेश महासचिव दीपक पटेल, रतन पटेल औऱ विशाल शाह समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष व प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा सभी विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे।.सभी आगत अतिथियों का सम्मान प्रो दिनेश चंद्र ने अंग वस्त्र से किया।प्रमंडलीय प्रभारी राणा रणधीर सिह ने कहा कि विहार के लिए माननीय मुख्य मंत्री वरदान बनकर आये है।आज विकास की दरिया बह रही है। प्रो दिनेश चंद्र ने कहा कि पूर्वी चंपारण मे संगठन काफी शक्तिशाली है। पूनः भारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी। अध्यक्षीय भाषण मे मंजू देवी ने कहा कि विकास कार्याे की जानकारी कार्यकर्ता घर घर जाकर बतावे। संबोधित करने वालों में दीपक पटेल श्याम बिहारी एवं अन्य कई नेता गण थे। कई वक्ताओं ने कहा कि जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा तथा प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं नजन से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारी अपने साथ काफी लोगों को लेकर के आएंगे। भ्रमण के दौरान हम लोगों ने पाया कि जदयू के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है क्योंकि नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र मे विकास किया है जो बोल रहा है।

Previous articleडाक्टर शंभू नाथ सिकरिया ने डीएम से लगाई आयुर्वेद कॉलेज को बचाने की गुहार
Next articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के 350 किलो बिजली तार के साथ 7 धराये, अवैध आर्म्स बरामद