पीपराकोठी। अवधेश तिवारी
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने पूर्व के तिथि को बढ़ाकर अब 15 फरवरी तक के लिए विस्तारित किया गया है. इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि वैसे बच्चे कक्षा छह में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो वर्तमान में कक्षा पांच में अध्ययनरत हो. वे आगामी 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन में त्रुटि की स्थिति में उसके सुधार हेतु आगामी 16 एवं 17 फरवरी को संस्थान की वेबसाइट खुली रहेगी।