मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर में शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर आधा दर्जन से अधिक मामलो की सुनवाई व निबटारा किया गया।
वही पर्चा की जमीन,निजी जमीन सहित कई मामलों पर सुनवाई कर अगले जनता दरबार मे उपस्थित होने का निर्देश दिया। इस दौरान कमाल पिपरा पंचायत के गादीयानी गांव निवासी सरस्वती देवी व भूलन राम पर्चा के जमीन का दखल कब्जा,सोनवल दक्षिण पट्टी गांव निवासी इबनुल हसन खां,ममरखा गांव निवासी महाम्मद जान अंसारी व हफीजुल्लाह गलत जमाबंदी से गलत रकबा घटा देने,सटहा तकिया टोला शरीफ मिया, सरेया गढ़वा टोला प्रभु साह आदि फरियादियों की सुनवाई की गई।
मौके पर सीओ अमित कुमार,दारोगा श्रीराम राम,सीआई रामशरण यादव,संतोष कुमार सिंह,सरपंच भोला झा,भगराशन कुशवाहा,विनोद यादव,धनंजय खारवार,बालेश्वर यादव,धर्मेन्द्र प्रसाद,मोतीलाल साह सहित कई फरियादी मौजूद थे।