Home न्यूज जन सुराज ने मनाई महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती

जन सुराज ने मनाई महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती

मोतिहारी।,अशोक वर्मा
जन सुराज दवारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।साथ हीं जन सुराज पदयात्रा की प्रथम वर्षगांठ हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जन सुराज स्थापित करने के मजबूत संकल्प के साथ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने विगत 2 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण के भीतहरवा आश्रम से पदयात्रा शुरु की जो 9 जिलों से सफलतापूर्वक परचम लहराते हुए सीतामढ़ी में अग्रसर है। पदयात्रा के एक साल पूरा होने पर आज कार्यालय में केक काटा गया तथा कार्यालय से गांधी स्मारक तक पैदल मार्च कर सभी जन सुराजियों ने स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन संगठन महासचिव जयमंगल सिंह कुशवाहा ने किया। मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य राय सुंदर देव शर्मा ने गांधी एवं शास्त्री की जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की सही लोग-सही सोंच-सामूहिक प्रयास की अवधारणा को हीं कारगर बताया। इस अवसर पर वरीय जन सुराजी अजय देव, शिक्षाविद् आलोक शर्मा, डॉ मंजर नसीम,कृष्णा कांत मिश्रा, रामशरण यादव, रविन्द्र सिंह,राजन राय, तारिक अनवर चंपारणी, असगर अली, जिला पार्षद दिलीप कुमार,पप्पू मिश्र, अधिवक्ता कुमार अमित,ई अजय आजाद ,बिभा शर्मा, सलोनी कुमारी, गुलशन बेगम, साहेब अली एवं रवीश मिश्रा सहित सैकड़ों साथी मौजूद थे।

Previous articleसर्व धर्म गांधी पूजनोत्सव का 24 वां आयोजन, वक्ताओं ने कही यह बात
Next articleऑपरेशन मुस्कान के तहत मोतिहारी पुलिस ने 102 लोगों का मोबाइल ढूंढ निकाल किया वापस