मोतिहारी। अशोक वर्मा
गंभीरा चौक,महुआवा,मे 3 जुलाई को गंभीरा शाह की स्मृति में भाकपा माले द्वारा भव्य संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। कामरेड प्रभुदेव यादव ने बताया कि गंभीरा प्रसाद ने जिस आजादी और लोकतंत्र के लिए भाकपा माले के नेतृत्व में संघर्ष शुरू किया था आज भी वह लड़ाई जारी है।आज पूरे देश की जनता महंगाई भ्रष्टाचार एवं नव सामंतवाद तथा बेरोजगारी से छुटकारा पाना चाहती है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार हिंदू – मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर दंगे भड़काने का काम कर रही है। और जनता के रोजी – रोटी,वास – आवास,हक अधिकार की मांग को पुलिस प्रशासन के दमन के जरिए कुचलना चाहती है। महिलाओं,दलितों,गरीबों एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म – अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी है।संविधान और कानून को ताक पर रखकर मोदी सरकार शासन चला रही है।जिससे हमारा देश अघोषित आपातकाल का सामना कर रहा है।जिससे मुक्ति के लिए और ज्यादा संगठित होकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। छौड़ादानो भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया है कि 3जुलाई को कॉमरेड गंभीरा प्रसाद के शहादत दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में इस बार जिले भर से काफी संख्या में संघर्षशील लोग इकट्ठा हो रहे हैं और फासीवादी मोदी सरकार को जो लोकतत्र और आजादी के लिए खतरा बन चुकी है उसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे।