Home न्यूज जागीरी टोला ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र ने किया संगम युग और पुरुषार्थ प्रवचन...

जागीरी टोला ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र ने किया संगम युग और पुरुषार्थ प्रवचन माला आयोजित

अरेराज। अशोक वर्मा
पहाड़पुर के जागीरी गांव स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित पुरुषोत्तम संगम युग और पुरुषार्थ मे तीब्रता विषयक प्रवचन माला में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बीके अशोक वर्मा ने कहा कि 100 वर्ष का पुरूषोत्तम संगम युग अब समापन की ओर है। इसलिये ब्रह्मा वतसो के लिए एक तरफ यह प्रसन्नता का विषय है, दूसरी तरफ अपने पुरुषार्थ को गैलप करने का अवसर भी है। शिवपिता एवं ब्रह्मा बाबा को फॉलो करना हीं तीव्र पुरुषार्थी जीवन का आधार है, इसे ही श्रीमत पर चलना कहा जाता है । वैसे पुरुषोत्तम संगम युग अब पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। जैसे जैसे दुनिया मे पांच तत्व और साइंस विकराल रूप लेता जा रहा है उस दौर में जिन बच्चों की स्थिति योग के नियमित अभ्यास से मजबूत होगी उनके ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा । तीव्र पुरुषार्थी ब्राह्मण बच्चों पर विज्ञान के जहरीले वातावरण का कोई असर नहीं होगा।वे अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते रहेंगे । अभी 5000 वर्ष के लिए नए संस्कार परमात्मा द्वारा सभी बच्चों में भरी जा रही हैं। संस्था और बाबा के प्रति जिनके अंदर पूर्ण निश्चय होगा वह कभी भी हिलेंगे डुलेंगे नहीं,वे हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे। पुरुषोत्तम संगमयुग ला मेकिंग का युग है।
श्री वर्मा ने कॉमेंट्री के माध्यम से पांच स्वरूपों अभ्यास कराया। मुख्य वक्ता का जीवन परिचय देते हुए विक्रम भाई ने सभी का स्वागत किया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके एतवारी माता ने मुख्य अतिथि बीके अशोक वर्मा सहीत अन्य अतिथियों को चादर ओढाकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
संबोधित करते हुए बीके बंशीधर भाई ने कहा कि सुदूर गांव में बाबा का संदेश देने के कार्य में जिन भाई बहनों का योगदान है वह हमारे लिए काफी सम्मानित हैं। समय की समीपता को देखते हुए अब अपने पुरुषार्थ को ज्वालामुखी स्वरूप दें। संबोधित करने वालों में बीके जगदीश भाई, डॉ रमेश चौरसिया ,बीके उमेश भाई आदि थे। अध्यात्मिक प्रवचन माला में काफी संख्या में माता बहन एवं भाई शामिल हुए और आध्यात्मिक विचार से अपने आप को तृप्त किया।

Previous articleआदित्य राज ने तेतरिया प्रखंड का नाम किया रोशन, दसवीं में 95 प्रतिशत अंक
Next articleब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित