Home न्यूज बिना खर्च के योग से कई बीमारियों को समाप्त करना संभव, पूर्व...

बिना खर्च के योग से कई बीमारियों को समाप्त करना संभव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया शिविर का शुभारंभ

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण में महिला पतंजलि द्वारा प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक योगाभ्यास कराया गया। जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम नरसिंह बाबा आश्रम के मैदान में महिला पतंजलि भारतीय जनता पार्टी और श्री नरसिंह बाबा जीव कल्याण संस्थान के संयुक्त बैनर तले योग दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, नगर निगम के ऊपमहापौर डा लाला बाबू प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मीना मिश्रा ,जिला एवं पतंजलि परिवार किरण शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन किरण शर्मा जिला महिला प्रभारी द्वारा किया गया ।वरिष्ठ योग शिक्षक प्रदीप कुमार एवं जिला प्रभारी प्रियंका नागवंशी के निर्देशन मैं आयोजित योग शिविर में सैकड़ों भाई बहनों ने भाग लिया प्रतिभागियों में मुख्य रूप से पुतुल रानी, प्रमिला कुमारी, डॉक्टर हेना चंद्रा, रूपम श्रीवास्तव, सविता वर्मा, रीता सिंह, रीता देवी, मधुलिका देवी, प्रियंका गिरी, शोभा देवी, मधु कुमारी, रेणु वर्मा, सीमा देवी ,डॉ दिलीप कुमार, संजय कुमार ,राकेश कुमार, मनोज कुमार ,वेद प्रकाश, स्वदेशी प्रचारक पतंजलि आदि ने भाग लिया । द्वार देवी मंदिर मेन रोड मोतिहारी में भी महिला पतंजलि एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया । विधायक एवं पूर्व विधि मंत्री प्रमोद कुमार के द्वारा योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया इस योग महोत्सव में सैकड़ों भाई बहनों ने भाग लिया। धीरा गुप्ता जिला संगठन मंत्री महिला पतंजलि द्वारा योग प्रणायाम आसन सिखाया गया । सुगौली मे सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में महिला पतंजलि एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया ।ऋतंभरा भारती योग शिक्षिका द्वारा योग प्रणायाम आसन सिखाया गया । चकिया प्रखंड में आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया बालक में पतंजलि एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त बैनर तले योग दिवस मनाया गया जिसमें स्थानीय विधायक श्याम बाबू जी द्वारा योग शिविर का शुभारंभ किया गया ।राम नारायण राम योग शिक्षक द्वारा योग प्रणाम आसन सिखाया गया । ग्राम महुआवा चकिया में भी पतंजलि द्वारा योग दिवस मनाया गया इसमें राम नारायण राम योग शिक्षक द्वारा योग प्रणाम सिखाया गया इस अवसर पर जिला महिला प्रभारी बहन किरण द्वारा बताया गया कि स्वामी रामदेव जी द्वारा योग को गुफा से निकालकर घर-घर तक पहुंचाया गया और सैकड़ों नहीं करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया आज पतंजलि निरूशुल्क पूरे देश एवं संसार में योग कक्षा लगाकर सभी भाई बहनों को निरोगी बनाने का संकल्प लिया है और निरोग बना रही है ।पतंजलि का एक ही उद्देश्य है ष्करे योग रहे निरोगष् संसार का कोई भी ऐसा रोग नहीं जो योग से नहीं मिटे

Previous articleमुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 8 महीने बाद लड़की के भाई ने लड़के के पिता को मारी गोली
Next articleअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराया गया योगाभ्यास, कही यह बात