मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने आईओसीएल की पाईप लाईन में सेंधमारी कर डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि आईओसीएल तेल पाईपलाईन से फतुहां नवादा गाँव के पास कुछ चोर द्वारा तेल चोरी का प्रयास किया जा रहा है। इस सूचना पर कोटवा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 पेशेवर चोर को एक टैंकर गाड़ी एंव चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले समान के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में कोटवा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। पकडे गए कुख्यात चोरो की पहचान पलास नस्कर, पे० स्व० मानिक चन्द्र नस्कर, सा०-रहीम ओस्टागर रोड, थाना लेक कोलकता,पश्चिम बंगाल,भगवान यादव, पे० स्व० इन्द्रदेव यादव, सा० महाराजपुर, थाना-सहतवार, जिला-बलिया, उत्तर प्रदेश तथा सरवन कुमार यादव, पे० शिवजी यादव, सा० चांदपुर, थाना-सहतवार, जिला-बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी है. इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान बिजली का तार -2 बंडल (60मी0),होल्डिंग मशीन-1 पीस, होल्डर तार-4 पीस,मोबाईल-7, चरस जैसा मादक पदार्थ-1.05 कि०ग्रा०,कुदाल-1, गैंता-1, करनी-1, हथौड़ी-1, पंच रङ-6, लोहा काटने वाली आरी-1,बाल्टी-1, पलेन्जर-1, रेती-1, कलेंच-1, चाक-1,ट्रक-1 बरामद की गयी है.इन कुख्यात चोरो में पलास नस्कर का अपराधिक इतिहास की फेरिस्त लम्बी है जिनमे 1 जलडेगा थाना (झारखंड) कांड सं0-47/21 दिनांक-14.09.21.धारा-379/285/427/120 (इ)/34 भा०द०वि० 15 (2) 15 (4) (पी.एम एक्ट ) कोलेवीरा थाना (झारखंड) कांड सं0-47/21, धारा-379/285/427/120(इ)/34 भा०द०वि० 15(2) 15(4) (पी.एम एक्ट),03. बागडेहरी थाना (झारखंड) कांड सं0-31/23, दिनांक-31.12.23, धारा-379/285/427/120 (इ)/34 भा०द०वि० 15 (2) 15 (4) (पी.एम एक्ट ),04. नाला थाना (झारखंड) कांड सं0-58/24, दिनांक-06.06.24. धारा-379/285/427/120 (इ)/34 भा०द०वि० 15 (2) 15 (4) (पी.एम एक्ट ),5. खागा थाना (झारखंड) कांड सं0-12/24, दिनांक-03.03.24, धारा-379/285/427/120 (इ)/34 भा०द०वि० 15 (2) 15 (4) (पी.एम एक्ट ),6. बरहिया थाना (लखीसराय) कांड सं0-137/24, दिनांक 30.05.24. धारा-379/285/427/120 (इ)/34 भा०द०वि० 15 (2) 15 (4) (पी.एम एक्ट ),7. सिमुलताला थाना (जमुई) कांड सं०-04/25, दिनांक 28.01.25. धारा-303 (2)/61(2)/62 बी०एन०एस०, 15(2)15(4) (पी.एम एक्ट ),8. रामगढ़वा थाना (मोतिहारी) कांड सं0-34/25, दिनांक 03.02.25. धारा-303 (2)/61(2)/62 बी०एन०एस०, 15 (2) 15(4) (पी.एम एक्ट ),9. सिमुलताला थाना (जमुई) कांड सं0-10/25, दिनांक 15.02.25, धारा-303 (2)/61(2)/62 बी०एन०एस०, 15 (2)15(4) (पी.एम एक्ट ),10. खागा थाना (झारखंड) कांड सं0-43/24, दिनांक-29.10.24, धारा-303(2)/61(2)/62 बी०एन०एस०, 15 (2)15(4) (पी.एम एक्ट ) दर्ज है.
वहीँ पुलिस की छापामारी दल में जीतेश पाण्डेय, डीएसपी सदर-02,अनिष कुमार सिंह, कोटवा थाना,दरोगा लक्ष्मण कुमार, चालक रुबास यादव,जिला आसूचना इकाई, पूर्वी चम्पारण के आलावा सशस्त्र बल, कोटवा थाना शामिल रहे द्यउक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी।