Home न्यूज अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा, 8 एटीएम कार्ड के साथ गिरोह...

अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा, 8 एटीएम कार्ड के साथ गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया है। 58 एटीएम कार्ड के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में दस से अधिक फ्रॉड काम करते हैं। जिन्हें एक हजार से लेकर तीन हजार रोजाना रुपए दिए जाते हैं।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को बुधवार की शाम सूचना मिली कि ढाका थाना क्षेत्र के कुछ एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्य घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही एक टीम बना कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से पांच एटीएम फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 58 एटीएम कार्ड, 1 एटीएम स्वाइप मशीन, 3 बाइक, 5 मोबाइल, 3 आधार कार्ड, 1 कट्टा और 1 गोली बरामद हुई।

एटीएम के बाहर खड़े रहते गिरोह के सदस्य

एसपी ने कहा फ्रॉड गिरोह में दस सदस्य हैं। जो एटीएम के बाहर खड़े रहते हैं। जो रुपए निकालने आते हैं उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनसे एटीएम बदल लेते हैं और चोरी छुपे उनके एटीएम कार्ड के पासवर्ड को जान कर उनके खाते से सारा पैसा उड़ा लेते हैं। गिरफ्तार एटीएम फ्रॉड ने अपने गिरोह के सदस्य का नाम बताया है। जिसे गुप्त रख कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों में पकड़ीदयाल थाना का दीपक कुमार, मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना के हेमंत कुमार, गुड्डू कुमार और शिवाई पट्टी के सुनील कुमार शामिल है। दीपक पर पकड़ीदयाल थाना में फर्जीवाड़ा का तीन केस दर्ज है। गुड्डू पर दो और सुनील पर एक दर्ज है।

Previous articleमारवाड़ी युवा मंच 14 जून को सदर अस्पताल में आयोजित करेगा रक्तदान शिविर, किया यह आह्वान
Next articleमोटिवेशन के क्षेत्र में मोतिहारी के लाल मुन्ना कुमार को मिला एक और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान