Home न्यूज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे काम में तेजी लाने का निर्देश,...

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे काम में तेजी लाने का निर्देश, डीएम ने की बैठक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन, मोतिहारी में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक, लेखा, प्रशासन एवं स्वनियोजन, निदेशक, एन०ई०पी०, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया।
(1) समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चले रहे सर्वे कार्य में अनुसूचित जाति/जनजाति की जिले में औसत संख्या मात्र 19.08 प्रतिशत है। जिसमें 16 प्रखण्डों में जिले के औसत से भी कम भागीदारी है। खेद व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए सभी महादलित बस्ती में अनुसूचित जाति/जनजाति का सर्वे कराकर सर्वे में उनका प्रतिशत बढ़ाने का निदेश दिया गया।
(2) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष-2024-25 में जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है, उन्हें नियमानुसार द्वितीय/तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
(3) मनरेगा के तहत खेल मैदान के निर्माण हेतु अंचल स्तर पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र लंबित है। सभी अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
(4) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अंचल स्तर पर कुछ अनापत्ति प्रमाण-पत्र लंबित है। सभी अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर सभी लंबित अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
(5) पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु अंचल स्तर पर कुछ अनापत्ति प्रमाण पत्र लंबित है। सभी अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर सभी लंचित अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
(6) समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के बावजूद कहीं-कहीं ग्रामीणों द्वारा अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है, जिसके कारण योजना कार्य लंबित है। सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया है कि अपने अनुमण्डल पदाधिकारी को संज्ञान में देते हुए समस्या का समाधान कराने का निदेश दिया गया।
(7) सोलर स्ट्रीट लाईट प्रथम/द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित किया जाना है। समीक्षा के क्रम सभी प्रखण्ड पंचायती राज को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कराते हुए नियमानुसार भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन करने का निदेश दिया गया।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर संबंधित योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया।

Previous articleबायोफ्लॉक टैंक की तकनीक से करें मछली पालन, सरकार दे रही इतनी सब्सिडी
Next articleविश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों में चलाया गया जागरूकता अभियान, बताए गए बीमारी से बचाव के तरीके