Home न्यूज इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने बैरिया देवी मंदिर के...

इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने बैरिया देवी मंदिर के पास किया छठ पूजन सामग्री का वितरण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा के पहले आज बैरिया मंदिर के पास छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री का वितरण किया । क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 13 वर्षों से छठ पूजा के पहले छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित करती रही है। और आज भी लगभग 100 छठ व्रतियों के बीच यह सामग्री वितरित की गई। यह व्रत प्रत्येक श्रद्धालुओं के मन की इच्छा को पूर्ण करती है।यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है।इस पर्व के माध्यम से लोग प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने बताया कि हिन्दू धर्म में छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य देवता की विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह छठ व्रत हम सभी श्रद्धालुओं के मन की इच्छा को भगवान सूर्य देव और छठी मैया पूर्ण करें।छठ पूजा की संयोजिका मीरा सिंह ने बताया कि यह छठ पूजा एक महापर्व है।

इसकी तैयारी हम सभी संयोजिका पीपी/ एडिटर धीरा गुप्ता,सचिव नीलम वर्मा वरिष्ठ सदस्य चंद्र लता वर्मा ,अलका वर्मा और तृप्ति सिंह के सहयोग से मिलकर की गई है।हमने छठ पूजन सामग्री में सूप, नारियल ,गमछा ,सिंदूर, बिंदी, अगरबत्ती ,घी,दिया ,बत्ती, अर्क पात,लौंग, इलाइची, कसैली,मटर साठी चावल, गुड़, बद्दी सभी सदस्य के सहयोग से खरीदा है और सभी सदस्य मिलकर छठ व्रतियों के बीच वितरण किया गया।क्लब की पीपी राखी शाह ने बताया कि यह पर्व चार दिनों तक चलता है, जिसमें शुरुआत होती है नहाय-खाय और खरना से। फिर डूबते और उगते सूर्य को प्रणाम किया जाता है। मौके पर उपस्थित सदस्यों मे पी पी रंजीता गुप्ता, पी पी रजनी कौशल ,पीपी निशा देवा , आई एस ओ अबीदा शमीम,कुमकुम शुक्ला ,मीनू श्रीवास्तव, उषा कमल, प्रियंका सिंह ,सीमा गुप्ता, निशा प्रकाश, नीलम कुमारी ,रागिनी सिंह सिमरन, मनीषा प्रसाद ,दीपा गुप्ता ने पूर्ण रूप से सहयोग किया।

Previous articleसेल्फ डिफेन्स के लिए मोतिहारी पुलिस अब करेगी चिली स्प्रे का प्रयोग
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी एसएसबी पोस्ट के समीप संदिग्ध स्थिति में एक की मौत