मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के उद्योगपति शिक्षाविद् यमुना सिकरिया द्वारा नर्व वर्ष विक्रम संवत् 2080 नवरात्र एवं विहार दिवस के अवसर पर अपने कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका दीप जलाकर यमुना सीकरीया द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमे मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अनिरूद्ध लोहिया, बिहार सरकार के पूर्व विशेष सचिव अजय दूबे, सुधीर कुमार शुक्ला, प्रो0 चन्द्रभूषण पाण्डेय, राकेश ओझा, अनिल प्रसाद श्रीवास्तव, केशव सभी शिक्षक, छात्र के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर सीकरीया ने नया वर्ष हम सभी के लिए खुशियों से भरा हो।
हमारा देश उन्नति की नई-नई ऊचाईयोें को छुए हमारे लिए बड़े गर्व की बात हैं कि आज हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी जी जी20 समूह के अध्यक्ष हैं। इनके कार्यकाल में हमारी संस्कृति के विकास के साथ-साथ भारत विश्व गुरू की तरफ अग्रसर हैं, और विश्व के आज सबसे खुशहाल देश में इसकी गिनती होती है। साथ ही साथ उन्होनें कहा कि हमारे सांसद राधा मोहन जी ने नई-नई योजना लाकर चम्पारण के नाम को आगे बढ़ा रहे हैं। नये वर्ष के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि हमलोग इसमें अपना सहयोग प्रदान कर 2024 में भी मोदी जी के हाथ को मजबूत करें। इस अवसर पर सभी ने अपनी-अपनी बाते रखी, तथा अंत में नव विक्रम वर्ष 2080 एवं बिहार दिवस के अवसर पर सभी के बीच मिठाई का वितरण किया गया।