मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती का उद्घाटन नेपाल प्रभारी राजयोगिनी बीके राज दादी, नेपाल की उप निर्देशिका बीके किरण दीदी ,बीके कुसुम दीदी, बीके राम सिंह भाई, बीरगंज प्रभारी बीके रवीना दीदी अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा शिव ध्वजारोहण भी किया। आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके ज्ञानू बहन एवं अन्य बहनों ने बुके देकर तथा तिलक लगाकर किया।
अपने संबोधन में मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके राज दादी ने कहा कि शिव बाबा चूंकि अजन्मा, अभोक्ता एवं अशरीरी है इसलिए उनका अवतरण साधारण तन में होता है । उनका मुख्य कार्य पतीत दुनिया को पावन बनाना होता है। उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ में बताए गए धर्म ग्लानि के समय शिव बाबा का अवतरण आज से 86 वर्ष पूर्व भारत की भूमि पर हुआ और विश्व परिवर्तन का कार्य उनके द्वारा संपादित हो रहा है, बहुत जल्द स्वर्णिम युग आरंभ होगा। उन्होंने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब दुनिया घोर अंधेरे में आ जाती है पापाचार, अत्याचार ,अनाचार आदि चरम पर होता है ,धर्म को लोग मानते हैं, धर्म एवं पूजा-पाठ काफी होती है लेकिन धर्म पर जब लोग चलना छोड़ देते हैं उस दौर को ही धर्म ग्लानि का दौर कहते हैं और ऐसे ही दौर में परमात्मा का अवतरण होता है । 86 वर्षों से परमात्मा विश्व को पतीत से पावन बनाने का कार्य कर रहे हैं, जो अब अंतिम चरण में है। बहुत जल्द दुनिया बदलन नई दुनिया सतयुग आरंभ होने वाली है। वह युग स्वर्णिम युग होगा। दादी मां ने कहा कि अभी सभी के लिए समान अवसर है क्योंकि परमात्मा अवतरित होकर ज्ञान धन लूटा रहे हैं जो जितना चाहे लूट सकता है और अपना भाग्य बना सकता है । कोई भी परमात्मा के साथ होकर सतयुग में अपने आने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
संबोधन के दौरान नेपाल की ऊप निर्देशिका बीके किरण दीदी ने कहा कि जन्म मरण के चक्कर में आने से विक्रमो का बोझा सिर पर है जिसे सहज राजयोग के अभ्यास एवं ईश्वरीय पढ़ाई से समाप्त किया जा सकता है। शिवरात्रि के अवसर पर परमात्मा का यह इशारा है कि जल्द से जल्द संपूर्णता को प्राप्त करना है तथा नई पारी की शुरुआत में नए पद के साथ नई दुनिया में आना है । बीरगंज सेवा केंद्र प्रभारी बीके रवीना दीदी ने कहा कि परमात्मा का संदेश आज पूरे विश्व में दिया जा रहा है। नेपाल में राज दादी जी के नेतृत्व में यह संस्था काफी सेवा कर रही है। निश्चित ही परमात्मा से प्राप्त दादी जी के अंदर जो ईश्वरीये शक्ति है उसे वे लुटा रही हैं। सभी के लिए अभी मौका है वे परमात्मा से संबंध जोड़कर श्रेष्ठ भाग्य बना सकते हैं । संबोधन के दौरान बीके ज्ञानू दीदी ने कहा कि शिव का अर्थ कल्याणकारी होता है और अभी पिता शिव बाबा सभी का कल्याण कर रहे हैं । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बीके गुणराज भाई ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणो ने कहा कि ब्रम्हाकुमारी की सेवा ऐतिहासिक है और दुनिया इनकी हमेशा ऋणी रहेंगी। जिस काम को प्रशासन एवं सरकार के लोग नहीं कर पा रहे हैं ब्रह्माकुमारी संस्था मूल्यों को स्थापित करने का कार्य कर रही है, जो अतुलनीय है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि गणों में रक्सौल नगर परिषद के उपसभापति राकेश कुशवाहा, भ्राता शिवपूजन सिंह, समाजसेवी भ्राता महेश अग्रवाल, साइमन जी , रजनीश प्रियदर्शी, कपड़ा बैंक के प्रणेता ज्योति गुप्ता एवं अन्य थे।
कार्यक्रम के समापन पर राज दादी के द्वारा सभी अतिथि गणों को ईश्वरीय सौगात दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सेवा केंद्रों की बहने काफी संख्या में शामिल थी तथा सभी भाई बहनों ने योग का पावरफुल प्रती कंपन दिया। उक्त अवसर पर बृहद ब्रह्मा भोज का आयोजन किया गया । कच्छ क्रम में सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा काफी संख्या में जिज्ञासु एवं अन्य भाई बहने उपस्थित थे।