Home न्यूज मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े को कॉलेज परिसर में प्यार करना महंगा, पिटाई...

मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े को कॉलेज परिसर में प्यार करना महंगा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, दोनों मोतिहारी के

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को कॉलेज परिसर में प्यार करना महंगा पड़ गया। दोनों कॉलेज के एक कोने में प्यार कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी और हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित लोगों ने लड़के की प्रेमिका के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। हंगामा की सूचना मिलने पर काज़ी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई। काज़ी मोहम्मदपुर थाना पुलिस के अनुसार, प्रेमी जोड़ा चंपारण के रहने वाला हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

आरडीएस कॉलेज परिसर के पास एक कोने में शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को रोमांस करते पकड़ा। इसके बाद आस‑पास के लोग भी जमा हो गए। भीड़ जुटने पर प्रेमी‑जोड़े ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद कुछ युवकों ने प्रेमी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई,हालांकि कुछ लोगों ने उसे डांट कर छोड़ दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर काज़ी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस वहाँ पहुंची। स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं दोनों
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए युवक‑युवती दोनों पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। वे मुजफ्फरपुर घूमने आए थे और कॉलेज परिसर के पास एकांत देख कर आपत्तिजनक हरकतें करने लगे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यहाँ किस मकसद से आए थे और कॉलेज के पास क्यों रुके। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।

Previous articleमोतिहारी में भयानक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोागों की मौत से भड़का गुस्सा, जाम लगा किया हंगामा, एनएचएआई के वाहन फूंके
Next articleडीएम ने किया प्रधान डाकघर का भ्रमण, किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ