मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहात गिरफ्तार किया। छापेमारी की भनक लगते ही शिक्षा विभाग का बीईओ मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग को शिक्षा विभाग के चिरैया बीआरसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। शुरुआती जांच में मामले के सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहात गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान वहां पर मौजूद बीईओ चकमा देकर मौके से फरार हो गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार को निगरानी की टीम अपने साथ ले गई। डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीईओ पर शिक्षक मनिशूषण कुमार से पेमेंट के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप है। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मणिभूषण कुमार का किसी मद के पैसा रिलीज़ करना था, जिसको लेकर बीईओ और डेटा ऑपरेटर ने मिलकर उनसे पैसे की डिमांड की थी, जिसके बाद शिक्षक ने निगरानी का दरवाज़ा खटखटाया और टीम से मिल कर घूसखोर पदाधिकारी को पकड़ने की योजना बनाई।
निगरानी जाल बिछा कर बीईओ कार्यालय पहुंची, जहां बीईओ को शक हुआ तो वह भाग निकला, जबकि निगरानी की टीम दस हज़ार रुपये घूस लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया, निगरानी की टीम डेटा ऑपरेटर को अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई है।