Home न्यूज मोतिहारी में रंगदारी नहीं देने पर युवक की जमकर पिटाई, थूक चटवाया,...

मोतिहारी में रंगदारी नहीं देने पर युवक की जमकर पिटाई, थूक चटवाया, आरोपित के घर पर हमला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक युवक की जमकर पिटाई की गई। दबंगों ने अपने पैर पर थूककर चटवाया।
उसकी आधी दाढ़ी, सिर और मूंछ भी मुंड़वा दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक रहम की गुहार लगाता दिख रहा है। वहीं दबंग लगातार उसकी पिटाई कर रहे हैं। इससे आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर चढ़ तोड़फोड़ की। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची व स्थिति को संभाला।
बता दें कि पूर्व मुखिया के बेटे और भतीजों पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना 27 जून की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पीड़ित युवक गोविजदापुर निवासी रामानंद राय का पुत्र उज्ज्वल कुमार (35) है।

वीडियो में दिख रहा है कि मुखिया समर्थक एक युवक कार की डिक्की में बैठाकर मारा-पीटा जा रहा है। युवक छोड़ने की गुहार लगा रहा है। लेकिन पूर्व मुखिया के बेटे और भतीजे उन्हें लात-घूंसों और थप्पड़ से पिटाई कर रहे हैं। युवक के चेहरे से खून भी निकल रहा है। फिर उसे पैर पर थूककर चटवाया जा रहा है। कार की डिक्की से बाहर जमीन पर लिटा कर लात-घूसों से पीटा जा रहा है।

पीड़ित युवक के पिता गोविजदापुर निवासी रामानंद राय ने कल्याणपुर थाने में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्व मुखिया सीबी सिंह के बेटे विश्वजीत राणा उर्फ सोनू सिंह (33) और भतीजे रंधीर सिंह उर्फ गोलू और रणवीर सिंह उर्फ अनुपम के साथ शिवम सिंह, विकेश सिंह और चंद्रभूषण सिंह को नामजद किया है। थ्प्त् में 15 से 20 अज्ञात भी शामिल हैं।
उन्होंने पुलिस से कहा है कि मेरा बेटा उज्जवल बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह के बेटे ने रंगदारी न देने पर उसका अपहरण किया।

वर्तमान और पूर्व मुखिया के बीच आपसी विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि मधुडीह गांव निवासी सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह और वर्तमान मुखिया सुनील कुमार की पत्नी ममता सिंह आपस में रिश्तेदार हैं। इन दोनों के बीच चुनावी रंजिश और जमीन विवाद चल रहा है। कई बार मारपीट हो चुकी है। बताया जा रहा कि घटना का कारण दोनों की आपसी रंजिश भी हो सकती है।

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जब मुखिया के समर्थक युवक की पिटाई हो रही थी, तब आरोपियों ने फेसबुक लाइव किया था। इसके बाद पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।

आरोपी के घर पर तोड़फोड़

शुक्रवार को पीड़ित युवक के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपी के घर पर पहुंचे और तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने आरोपी के घर, फॉर्म हाउस और ऑफिस में तोड़फोड़ की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर रही है।

अन्य की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे ही मेरे पास आया त्वरित कार्रवाई की गई। इस मामले में शिवम कुमार (25), दीपक कुमार (30) और सौरभ कुमार (27) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूर्व मुखिया सीबी सिंह के घर पर हमला किया गया है। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleनाबालिग दिव्यांग संग रिश्ते कें मामा ने किया अप्राकृतिक यौनाचार
Next articleबैरिकेडिंग से टकराकर गिरा युवक, पिकअप वैन से कुचल मौत