Home न्यूज मोतिहारी में मातम में बदली शादी की खुशियां, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने...

मोतिहारी में मातम में बदली शादी की खुशियां, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लड़की के भाभी को कुचला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। यह हादसा रक्सौल थाना के हरैया पेट्रोल पंप बाईपास पर हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो ने शादी के रस्म निभा रही लड़की और उसके परिवार के अन्य लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि लड़की और उसके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्तम पंडित की बेटी की शादी आज होनी थी, लेकिन शादी की रस्म निभाने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परिवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद घर में शहनाई की बजाय अर्थी उठने की स्थिति बन गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रक्सौल सड़क मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की। लोग प्रशासन से जांच के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित महिला की रिश्तेदार रानी कुमारी ने बताया कि जब शादी की रस्म चल रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परिवार को टक्कर मार दी, जिससे लड़की की भाभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लड़की के साथ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हरैया थाने के पुलिसकर्मी ने बताया कि सड़क पर आमजन की भीड़ थी, और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सरकारी मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

Previous articleमोतिहारी में अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का बदमाश धराया, अलग-अलग बैंकों के कुल 9 एटीएम कार्ड बरामद
Next articleमोतिहारी में शादी के दौरान पटाखों से निकली चिंगारी से दो घर हुए खाक, लाखों की क्षति