Home न्यूज मोतिहारी में पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के छह लोगों को...

मोतिहारी में पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के छह लोगों को मारपीट कर किया जख्मी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा थाना अंतर्गत मच्छरगांवा में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार के छह लोगों को घातक हथियार से मार जख्मी कर दिया गया. घायलों में पन्नालाल भगत, राजेंद्र भगत, कांति देवी, राघो भगत, हरेंद्र भगत व महेंद्र भगत का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पन्नालाल ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने भाईयों के साथ खेत में मिर्चा तोड़ रहा था. इस दौरान गांव के ही अभिषेक भगत, लालसाहेब भगत, लड्डु भगत, धीरज भगत, कोटो भगत, सचिन भगत, राहुल भगत, लिलावती देवी के अलावा चार-पांच अज्ञात लोग हरवे हथियार से लैस हो पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर हाथ में लिये घातक हथियार से मार सभी को घायल कर दिया.

उसने पुलिस को यह भी बताया है कि अभिषेक उसकी जमीन खरीदना चाहता है. इसको लेकर कई बार दबाव दिया. क्योंकि उसकी जमीन बगल में है. इंकार करने पर मारपीट की. दो लाख रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleसाइबर फ्राड बॉस गिरोह के फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी, पुलिस ने बढ़ाई दबिश
Next articleब्रेकिंगः संग्रामपुर में शराब कारोबारियों ने किया पुलिस पर हमला, चौकीदार जख्मी