मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरियण छपरा में चोरों ने खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर आभूषण सहित करीब एक लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना को लेकर कृति कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सपरिवार फुआ के घर बेलबनवा चले गये थे. इस दौरान चोरों ने खिड़की का ग्रील उखाड़ कर घर में प्रवेश कर सोने का आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. जाते समय चोरों ने मेन गेट को अंदर से लॉक कर दिया. घर वापस लौटने पर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ घर के अंदर जाने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई.मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.