मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक युवक को पिस्टल का भय दिखाकर उसकी बाइक लूट ली। विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान पताही थाना क्षेत्र के महमादा ओली गांव निवासी नितेश कुमार के रूप में हुई है। उसने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। नितेश ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब आठ बजे मोतिहारी से काम निपटाकर पताही लौट रहा था। जैसे ही मधुबनीघाट से पकड़ीदयाल की ओर बढ़ा, तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया।
उन्होंने पहले उसकी जेब से मोबाइल छीना और दूसरी जेब में हाथ डालने पर विरोध करने पर एक बदमाश ने चाकू मार दिया, जबकि दूसरे ने पिस्टल निकाल गोली मारने की धमकी दी। इसी बीच मोतिहारी की ओर से एक पिकअप आने पर उसकी रोशनी देखकर बदमाश युवक की बाइक लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।