Home क्राइम मोतिहारी में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारकर किया जख्मी,...

मोतिहारी में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारकर किया जख्मी, दो बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला में रविवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है। उसे नाजुक हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन और अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में नर्सिंग होम पहुंचकर घायल रूपेश और उसके परिजनों से बयान लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज दो घंटे के अंदर कोल्हुअरवा मोहल्ले में छापेमारी कर हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान नकछेद टोला निवासी आमिर खां और मो. साहिल के रूप में हुई है। उक्त कांड में शामिल हथियार सहित दोनों गिरफ्तार पुलिस ने दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन और एक गोली बरामद की है।
सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि रूपेश का उनके दोस्त से झगड़ा हुआ था, जिसके प्रतिशोध में उसे गोली मारी गई।
मां ने बताया, खून से लथपथ पहुंचा बेटा घायल की मां सीमा देवी ने बताया कि रविवार रात जब घरवाले सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी करीब 11ः30 बजे रूपेश खून से लथपथ हालत में दरवाजे पर पहुंचा और मदद की गुहार लगाई। उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वर्तमान में उसका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है। छत पर चढ़ पुलिस को ललकार रहे थे बदमाश पुलिस टीम जब दोनों आरोपितों को पकड़ने कोल्हुअरवा पहुंची, तो वे छत पर चढ़कर हथियार लहराते हुए पुलिस को ललकारने लगे। पुलिस ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया,

जबकि दूसरा बाथरूम में छिपा मिला। दो प्राथमिकी दर्ज होगी नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एक प्राथमिकी घायल युवक के बयान पर, जबकि दूसरी आर्म्स बरामदगी के मामले में पुलिस के बयान पर दर्ज होगी।

 

Previous articleमोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने ई-रिक्शा से बरामद की 80 लीटर देसी शराब, तस्कर गिरफ्तार
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी चीनी मिल रोड स्थित सैलून से विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार