मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के सिरसा वार्ड नम्बर-13 में चोरों ने किसान नवलकिशोर साह के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पिछले गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुस नकद व आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना को शनिवार रात की है.
गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह सपरिवार ससुराल पकड़ीदयाल गया था. प्रतिदिन पकड़ीदयाल से सिरसा घर की रखवाली करने आता था, लेकिन शनिवार को सिरसा नहीं आया.इसका फायदा उठा चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली.नवलकिशोर के घर से करीब ढाई लाख का आभूषण, दो लाख कैश, पीतल व स्टील का बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.